डीआईजी बोले वरिष्ठ लोगों का कुशलक्षेम पूछने घर-घर जाए पुलिस




Listen to this article

डीआईजी ने वरिष्ठ लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं
सोनी चौहान
उपमहानिरीक्षक कुमाऊं जगतराम जोशी ने आज बुधवार को बरिदंर जीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर की उपस्थिति मे पुलिस लाईन रुद्रपुर के सभागार मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक की।


उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने सर्वप्रथम सभी को नववर्ष की बधाई दी। उसके पश्चात क्षेत्राधिका​रियों के कार्यक्षेत्रों की समीक्षा की। और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दी। उपमहानिरीक्षक जगतराम जोशी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को श्रमिकों और किरायेदारो का सत्यापन किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सीनियर सिटीजन के पास जाकर उनका कुशलक्षेम किया जाये। उन्होने सख्त आदेश ​दिये कि नशे के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये। और सम्पत्ति सीज की कार्यवाही की जायें।


इस मौके पर मनोज कुमार ठाकुर क्षेत्राधिकारी काशीपुर, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी बाजपुर, अमित कुमार क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, सूरजीत कुमार क्षेत्राधिकारी सितारगंज, महेश चन्द्र बिनजोला क्षेत्राधिकारी खटीमा, रमेश चंद्र तिवारी वाचक, शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मौजूद रहे।