पुलिस हेडक्वार्टर से कांवड़ मेले पर पैनी नजर, ड्रोन कैमरा मुस्तैद 




Listen to this article

सोनी चौहान
कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किये गए है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। डीजी एलओ अशोक कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। कांवड़ मेले में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक ना रहे। इसके लिए कांवड़ मेले से जुड़े सभी सवेंदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इस बार पुलिस मुख्यालय देहरादून से सीधी नजर रखी जा रही है।
पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश के अलावा जहां कांवड़ियों का सबसे ज्यादा आगमन होता है। उन स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों के जरिए भीड़ पर नजर भी रखी जा रही है। वहीं सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र में 250 CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। सभी कैमरों को सीधे पुलिस मुख्यालय देहरादून से जोड़ा गया है, जहां से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। इस बार नीलकंठ, नहर पटरी, रामझूला, बैरागी कैम्प, रोड़ी बेलवाला जैसे अन्य स्थानों में नजदीक से नजर रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।