न्यूज127
पुलिस इंस्पेक्टर के थाना परिसर में खुद को गोली मारने के प्रकरण में महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला ब्लैकमेलिंग, अवैध संबंध और आर्थिक शोषण से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। महिला कांस्टेबल इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर रही थी। मामला उत्तर प्रदेश के जालौन का है।
पुलिस जांच के अनुसार इंस्पेक्टर अरुण राय और महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा के बीच कथित रूप से निजी संबंध थे। आरोप है कि इस दौरान महिला कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर के साथ बनाए गए कुछ निजी वीडियो अपने पास रख लिए और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
लाखों की उगाही और 25 लाख की नई मांग का आरोप
जांच में सामने आया है कि महिला कांस्टेबल पहले ही इंस्पेक्टर से 3 लाख रुपये नगद, आईफोन, सोने का हार ले चुकी थी। इसके बाद कथित रूप से उसने 25 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग रख दी थी। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल की फरवरी महीने में शादी तय थी, और इसी दबाव के बीच इंस्पेक्टर अत्यधिक मानसिक तनाव में आ गए।
थाने में खुद को मारी गोली
पुलिस के अनुसार अत्यधिक मानसिक दबाव और कथित ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर इंस्पेक्टर अरुण राय ने थाने में ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक और सनसनी फैल गई।
वीडियो के आधार पर हुई गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गिरफ्तारी के वीडियो में महिला कांस्टेबल को पुलिस अभिरक्षा में देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स और लेन-देन की पुष्टि के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल आरोपी महिला कांस्टेबल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, आत्महत्या के लिए उकसाने, आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआईटी या वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।



