पथराव करने वाले आरोपियों को चिंहित कर रही पुलिस, वीडियो फुटेज से की पहचान




Listen to this article


न्यूज127
भिक्कमपुर लक्सर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम बाडीटीप निवासी व्यक्ति द्वारा अन्य समुदाय के युवकों पर अपनी नाबालिक बेटी को भगा ले जाने के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले आरोपियों को चिंहित करना शुरू कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पथराव करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। नाबालिग को सकुशल बरामद करने व आरो​पी की तलाश में पुलिस की कई टीम दबिश दे रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस प्रकरण में पुलिस टीमें गठित करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए है। पुलिस अपर्ह्ता की तलाश हेतु रेलवे/ बस स्टेशन और संबंधित गांव से आने-जाने वाले मार्गों पर तलाश तथा चेकिंग कर रही है। संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया जा रहा है। अन्य डिजिटल साक्ष्य एवं सबूतों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस टीमें बरामदगी के लिए सम्भावित स्थानो पर रवाना की गयी है।
विदित हो कि उक्त प्रकरण को सांप्रदायिक तूल देते हुये दोनों पक्षों के कुछ लोगों ने पत्थर बाजी तथा शांति व्यवस्था प्रभावित करने की मंशा से किए गए प्रयास पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर चौकी प्रभारी भिक्कमपुर उ0नि0 नरेंद्र सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 188/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/221 बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया।
पत्थरबाजी एवं शांतिभंग के प्रयास से संबंधित उपरोक्त घटना के उपलव्ध वीडियो फुटेज के आधार पर सम्मिलित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। मामला दो समुदाय से सम्बन्धित होने के कारण क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम करने हेतु पुलिस/पी0ए0सी0 को नियुक्त किया गया है।
11/02/2025 को उक्त प्रकरण में लक्सर पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तथा कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 37 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126/135 बी0एन0एस0 की चालानी रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित किये गये व न्यायालय से जारी नोटिस तामील कराये गये।