हरिद्वार पुलिस ने होली को लेकर कैसे की तैयारियां, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये हरिद्वार पुलिस ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की है। पुलिस असामाजिक तत्वों को चिंहित करने के साथ ही उनपर नजर बनाकर रख रही है। जनपद के थानों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हरिद्वार पुलिस रंगों के त्यौहार होली को आपसी प्यार और हर्षोल्लास से मनाने की सीख दे रही है। शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी करने के लिये हरिद्वार पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है। इसी के साथ एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने आपसी प्रेम और सोहार्द को प्रगाढ़ बनाने वाले रंगों के पर्व होली को शांतिपूर्व तरीके से मनाने और कानून का पालन करने की अपील क्षेत्र की जनता से की है।
हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद में होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिये समस्त क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने निर्देशित करते हुये बताया कि होली पर्व से पूर्व पुलिस क्षेत्रों के वरिष्ठ नागारिकों के साथ शांति मीटिंग कर उनका सहयोग प्राप्त करें। सांप्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने के लिये वरिष्ठ नागरिकों, संभ्रांत नागरिकों से मागदर्शन ले। तथा माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये। सभी रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये। जिन कस्बों में होली से पूर्व ही रंग डाला जाता है वहां झगड़े की आशंका के चलते पुलिस बल नियुक्त किया जाये। होली पर्व पर होली दहन से पूर्व नशीले पदार्थो का सेवन करने कर विवाद उत्पन्न करने वाले लोगों को हिरासत में लिया जाये। मिश्रित आबादी के इलाकों में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को बनाया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन में छप्पर व पेड़ों को जलाने को लेकर पुलिस को सावधानी बरतनी चाहिये तथा कानूनी कार्रवाई की जाये। होली पर्व पर जनपद पुलिस थानों से बाहर निकलकर क्षेत्रों में चेकिंग और गश्त करे तथा जनता और पुलिस को अलर्ट किया जाये।