हरिद्वार। खाकी ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुये एक हरियाणा के एक व्यक्ति का पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर उसको सुपुर्द किया है। पर्स में बीस हजार की नकदीऔर जरुरी कागजात रखे थे। पीड़ित युवक ने खाकी का शुक्रिया अदा किया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने भी पुलिसकर्मियों की ईमानदारी को सराहा है।
हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सीख पुलिसकर्मियों को देते रहते है। पुलिस कप्तान की इसी प्रेरणा का असर खाकी के जवानों में भी अब दिखाई देने लगा है। पुलिसकर्मियों के आचरण में लगातार बदलाव हो रहा है। इसी बदलाव की एक झलक बुधवार को दिखाई दी। जब हरियाणा के जिला जींद निवासी सतपाल पुत्र रतिराम हरिद्वार का पर्स रोड़ीबेलवाला में कहीं गुम हो गया। सतपाल हरिद्वार घूमने आया था। सतपाल का पर्स और मोबाइल के रोडीबेलवाला क्षेत्र में गुम हो जाने की सूचना चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत को दी। पीड़ित सतपाल ने पुलिस को बताया कि पर्स के भीतर 20 हजार की नकदी और जरुरी कागजात रखे है। चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत ने कांस्टेबल दिनेश वर्मा, कांस्टेबल अमित भट्ट और कांस्टेबल रवि दत्त चौहान को पर्स की बरामदगी करने में लगा दिया। पुलिस ने पर्स और मोबाइल की खोजबीन शुरू कर दी। पीड़ित से जानकारी लेने के बाद आसपास के संबंधित क्षेत्रों में तलाश की गई। पुलिस को मोबाइल और पर्स बरामद हो गया। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी कुलेंद्र रावत ने पीड़ित सतपाल को चौकी बुलाकर 20 हजार और पर्स व मोबाइल सुपुर्द कर दिया। पीड़ित ने पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा की है।
खाकी ने 20 हजार और पर्स लौटाया, पेश की ईमानदारी की मिशाल

