पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, पुलिस इंस्पेक्टर घायल




Listen to this article
तरूण राजपूत
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना मेरठ के नौचंदी क्षेत्र स्थित एक घर की है। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और एक बदमाश घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर निवासी अनिल के मकान में बुधवार देर रात चोरी के इरादे से दो बदमाश घुस गए। सूचना पर नौचंदी थाना प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।इस दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें तपेश्वर घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिससे एक बदमाश इमरान घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी खुशहाल को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गए। घायल थाना प्रभारी और बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट इलाके के रहने वाले हैं।