न्यूज 127.
पुलिस ने शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ चार स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटरों से बड़ी संख्या में युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
यह कार्रवाई एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह के निर्देशन में सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने शॉप्रिक्स मॉल, मंगल पांडे नगर स्थित स्पा सेंटरों और गढ़ रोड पर एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान चार महिला संचालिकाओं समेत 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि इन स्पा सेंटरों की बुकिंग व्हाट्सएप और ऑनलाइन माध्यम से की जा रही थी। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक तस्वीरें, संदिग्ध रजिस्टर और कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। बरामद दस्तावेजों और मोबाइल डेटा की जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



