न्यूज127
पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ दर्ज हुए संगीन मुकदमे की जांच में हरिद्वार पुलिस ने एक अहम कदम उठाते हुए क्राइम सीन की दोबारा पड़ताल (क्राइम रीकंस्ट्रक्शन) की। इस दौरान पुलिस टीम ने पीड़िता के बयानों के आधार पर घटनास्थल पर सभी परिस्थितियों को दोबारा परखा, वीडियो रिकॉर्डिंग की और केस की तह में जाने के लिए सभी बिंदुओं को खंगाला। इस मुकदमे की जांच कर रही एसआईटी की टीम सुबह जेल पहुंच गई। एसआईटी ने आरोपी अनामिका और उसके कथित प्रेमी को पीसीआर रिमांड पर लिया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि क्राइम सीन दोहराने का मकसद घटनास्थल से सटीक सबूतों को जुटाना और पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करना था। तीन दिन की कस्टडी रिमांड के पहले दिन हरिद्वार के होटल व कई अन्य स्थानों पर ले जाया गया।
गौरतलब है कि पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा पर अपनी ही बेटी से कथित जबरन दुराचार करवाने, मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसआईटी के अध्यक्ष पंकज गैरोला की निगरानी में केस की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच हो रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्शन से जांच में मजबूती आएगी और कोर्ट में प्रस्तुत साक्ष्य और गवाही को बल मिलेगा।
पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा और कथित प्रेमी को लेकर पुलिस ने दोहराया क्राइम सीन




