न्यूज 127.
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में सामान लेकर घर लौट रही बच्ची का पीछा करने वाले हसीब को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस और परिजन भी दंग रह गए। फुटेज में दिखा कि आरोपी हसीब अपना प्राइवेट पार्ट निकाल कर बच्ची का पीछा कर रहा है। बच्ची ने किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंच कर उससे अपने आपको बचाया।
आरोपी के खिलाफ परिजनों की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया था। उसकी तलाश पुलिस की चार टीमें कर रही थीं। पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है। बतादें बीती 25 अगस्त को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची दोपहर करीब दो बजे घर से सामान खरीदने से निकली थी। जब वो सामान खरीदकर वापस घर लौट रही थी, तभी एक युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही युवक मुख्य मार्ग से गली में पहुंचा तो उसने अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाल लिया, साथ ही अश्लील हरकत करने लगा जिसे देख बच्ची घबरा गई और दौड़ कर अपने घर पहुंची। जहां उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवक की हरकत देख पुलिस भी दंग रह गई।
कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 78/79 और 11/12 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर बनभूलपुरा के आजाद नगर लाइन नंबर 16 निवासी मोहम्मद हसीब (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में ले जेल भेज दिया गया। आरोपी वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है।





