थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पकड़े जाने पर करता रहा मिन्नतें




Listen to this article

न्यूज 127.
एंटी करप्शन करी टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े जाने पर आरोपी थाना प्रभारी छोड़े जाने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन एंटी करप्शन की टीम उसे जबरन अपने साथ ले गई।

घटना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के थाना चील्ह की है। यहां के थाना प्रभारी शिवशंकर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह एक पीड़ित से रिश्वत की डिमांड कर रहा है।

जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने योजना के तहत अपना जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को चील्ह थाना परिसर से ही गिरफ्तार किया गया है।

बतादें दो दिन पहले भी जिगना थाने के एक दारोगा को भी रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था।