थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड़, दी ये चेतावनी




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना कनखल पर हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने किसी भी अपराध की पुर्नावृति की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली गयी। जिसमे थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी को किसी भी अपराध में संलिप्तता होने पर कडी कानूनी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे है उसका विवरण थाना कनखल को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गए।

इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों से कहा गया कि वह प्रतिमाह अपनी उपस्थिति थाना कनखल पर आकर दर्ज कराये। यदि ऐसा नहीं किया गया तो भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा क वह किसी भी अपराध की कोई पुर्नावृति न करे।