नवीन चौहान.
थाना कनखल पर हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने किसी भी अपराध की पुर्नावृति की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली गयी। जिसमे थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी को किसी भी अपराध में संलिप्तता होने पर कडी कानूनी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे है उसका विवरण थाना कनखल को अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गए।
इसके अलावा हिस्ट्रीशीटरों से कहा गया कि वह प्रतिमाह अपनी उपस्थिति थाना कनखल पर आकर दर्ज कराये। यदि ऐसा नहीं किया गया तो भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा क वह किसी भी अपराध की कोई पुर्नावृति न करे।

- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
- विजिलेंस ने ग्राम प्रधान समेत 26 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव