थाना पुलभट्टा पुलिस ने 3 वारंटी के विरुद्ध की कार्रवाई




Listen to this article

विजय सक्सेना.
थाला पुलभटटा पुलिस ने तीन वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। तीनों को उचित कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान छठॅ व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में दिनांक 14/9/2022 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी (1) लियाकत पुत्र नविजान खा निवासी ग्राम अलीनगर बरा थाना पुलभट्टा को फौजदारी वाद संख्या 2809/20 धारा 147/148//323//504/506/427 आईपीसी (2) सिताब खा पुत्र नवी अहमद निवासी ग्राम अलीनगर बरा थाना पुलभट्टा फौजदारी वाद संख्या 2809/20 धारा 147/148/323/504/506 आईपीसी (3) रियासत पुत्र नविजन खा निवासी ग्राम अलीनगर बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर फौजदारी वाद संख्या2809/20 धारा 147/148/323/504/506/427आईपीसी गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।