नवीन चौहान,
देहरादून। पुलिस महकमें में लम्बे समय तक एक ही जनपद में जमें रहने वाले उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण में भारी फेर बदल किए गए है। कई उप निरीक्षकों को पहाड़ भेजा गया है। जबकि कई उप निरीक्षकों को तराई के इलाकों में तैनाती मिली है। डीआईजी पुष्पक ज्योति की ओर से जारी सूची में 48 उपनिरीक्षकों के तबादले किए जाने की पुष्टि है। उपनिरीक्षक ऋषि राम रतूड़ी को देहरादून से हरिद्वार, कृष्ण कुमार को देहरादून से टिहरी, रायचन्द को देहरादून से हरिद्वार, अनिल बिन्जोला को देहरादून से हरिद्वार, सोमवीर सिंह को देहरादून से पौड़ी, महिपाल सिंह को देरादून से टिहरी, दर्शन सिंह बिष्ट को हरिद्वार से पौड़ी, भगत दास को हरिद्वार से उत्तरकाशी, चित्रगुप्त हरिद्वार से चमोली, केदारसिंह को हरिद्वार से उत्तरकाशी, प्रदीप तोमर को हरिद्वार से उत्तरकाशी, सतेन्द्र भण्डारी को हरिद्वार से पौड़ी, सुरेन्द्र सिंह राणा को टिहरी से देहरादून, गिरीशचन्द को टिहरी से हरिद्वार, योगेश चन्द्र खुमरियाल देहरादून से टिहरी, शंभू सिंह को देहरादून से हरिद्वार, राकेश चन्द्र भटट को हरिद्वार से देहरादून, देवराज शर्मा को हरिद्वार से पौड़ी, योगेन्द्र सिंह गौसांई देहरादून से चमोली, संतोष कुंवर देहरादून से उत्तरकाशी, पूरण सिंह को हरिद्वार से रूद्रप्रयाग, प्रमिला को हरिद्वार से देहरादून, गीता को हरिद्वार से देहरादून, संजीव कुमार चौहान को हरिद्वार से चमोली, मंसूर अली को हरिद्वार से रूद्रप्रयाग, ध्वजवीर को हरिद्वार से चमोली, शिवप्रसाद को हरिद्वार से रूद्र्रप्रयाग, अजय कुमार रमन हरिद्वार से पौड़ी, कविता रानी हरिद्वार से टिहरी, टीना रावत हरिद्वार से देहरादून, सुनील पंवार देहरादून से पौड़ी, ललित मोहन भटट् देहरादून से रूद्रप्रयाग, अनिल कुमार चौहान देहरादून से रूद्रप्रयाग, विकास रावत देहरादून से रूद्रप्रयाग, जितेन्द्र कुमार देहरादून से टिहरी, रणवीर चन्द्र रमोला देहरादून से पौड़ी, मंजूल रावत देहरादून से रूद्रप्रयाग, देवेन्द्र कुमार पंत देहरादून से हरिद्वार, योगेश कुमार देहरादून से रूद्रप्रयाग, राजभर सिंह राणा देहरादून से रूद्रप्रयाग, रियाज अहमद देहरादून से टिहरी, नीलाम्बर दत्त पाण्डेय देहरादून से हरिद्वार, पुनीत कुमार दसौनी देहरादून से रूद्रप्रयाग, देवेन्द्र पंवार देहरादून से उत्तरकाशी, अनीता नेगी देहरादून से हरिद्वार, मीना आर्य देहरादून से हरिद्वार, संदीप कुमार देहरादून से चमोली और रविन्द्र कुमार शाह देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है। सभी उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिये गये है। जल्द ही जल्द ही सभी अपने डयूटी स्थल पर रिपोर्ट करेगे।