न्यूज 127.
मामूली कहासुनी के बाद आपस में मारपीट कर झगड़ा कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दो पक्षों के सात लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में चालान कर उन्हें सख्त हिदायत दी है। दोनों पक्षों के बीच खूँटा हटाने को लेकर आपस में विवाद हुआ था।
कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक चौकी सुमननगर पर सूचना प्राप्त हुई कि सुमननगर रोड नं0 2 में दो पक्षो के मध्य लडाई झगडा हो रहा है, जिस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचे, तो मौके पर दो पक्षो के 6-7 व्यक्ति आपस में एक दूसरे के साथ आमदा फौजदारी होकर मारपीट पर उतारू थे। मौके पर जानकारी की गयी तो प्रथम पक्ष के परेवन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी सुमननगर, कार्तिक पुत्र विपिन निवासी सुमननगर, जतिन पुत्र हरि सिंह निवासी सुमननगर, निखिल पुत्र कल्लू निवासी सुमननगर और द्वितीय पक्ष के मनोज पुत्र रामेश्वर निवासी मीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, विकास पुत्र रामशेवर निवासी मीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार और विवेक पुत्र राकेश निवासी मीरपूर थाना रानीपुर हरिद्वार का एक दिन पूर्व ही आपस में लडाई झगडा हो गया था। जिन्हें पुलिस टीम ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शान्त कराया गया था, लेकिन दिनांक 06.11.2025 को पुनः दोनों पक्ष खूँटा हटाने को लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट, हाथापाई कर लडाई झगडा पर आमदा थे। जिन्हे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया गया लेकिन उक्त दोनो पक्ष एक दूसरे के उत्तेजित होकर साथ गाली गलौच कर मारपीट एवं आमदा फौजदारी होने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त दोनो पक्षो के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0एस के तहत कार्रवाई की गई।
दो पक्षों के 7 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई





