दीपक चौहान
उत्तराखंड की बेटी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व लोक कलाकार श्वेता माहरा ने 40वीं वाहिनी पीएसी में अपनी धमाकेदार नृत्य की प्रस्तुति से पुलिसकर्मियों को थिरकने पर विवश कर दिया।
\ महिलाओं और बच्चों ने भी संगीत की धुनों पर खूब नृत्य किया। पुलिस मॉर्डन स्कूल, हैप्पी एंड हन्नी डांसिंग ग्रुप, डांसिंग ग्रन्थ एकेडमी व निशान्त कुमार क्रिएशन के बच्चों ने भी मंच पर अपनी सांस्कृति प्रतिभा के जलवे बिखेरे। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 40वीं वाहिनी पीएसी का 44वां स्थावना दिवस धूमधाम के साथ सकुशल संपन्न हो गया।
40वीं वाहिनी पीएसी के 44वें स्थावना दिवस के दूसरे दिन का आकर्षण लोक कलाकार श्वेता माहरा के नृत्य की प्रस्तुति थी। जिसको देखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों व उनके परिवारों के अलावा स्थानीय नागरिकों की काफी भीड़ उमड़ी। आयोजन स्थल पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। श्वेता माहरा के मंच पर पहुंचते ही दशकों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द जी महाराज, चिकित्सक डॉ संजय शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी ने पीएसी परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। लोक कलाकार अभिनेत्री श्वेता माहरा व साथी कलाकारो ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, हिमाचली, हरियाणवी, पंजाबी एवं नेपाली गानों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
श्वेता महारा ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए पीएसी की सेनानायक तृप्ति भटट व उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी देश की जनता की सेवा और सुरक्षा करते है। उनके स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। पुलिस परिवार के बीच पहुंचने से पहले थोड़ी नर्वस थी। लेकिन यहां जिस तरह से सभी ने मुझे सम्मान दिया, मेरी प्रस्तुतियों पर मनोबल बढ़ाकर उत्साहवद्र्धन किया। सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।