पोलिंग पार्टी रवाना, जिला पंचायत चुनाव को तैयार हरिद्वार




Listen to this article


नवीन चौहान
जिला पंचायत चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देर्शों के क्रम में रविवार को मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)/नोडल अधिकारी/कार्मिक व्यवस्था बीर सिंह बुदियाल की उपस्थिति एवं निगरानी में 26 सितम्बर, 2022 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान के सफल सम्पादनार्थ पोलिंग पार्टियों की रवानगी, सम्बन्धित मतदान केन्द्र/मतदान स्थल की ओर की गयी।
मतदान कार्मिक, प्रातः से ही, बनाई गयी व्यवस्था के तहत, निर्धारित अपने-अपने काउण्टर पर उपस्थिति दर्ज कराते हुये मतदान से सम्बन्धित सामग्री प्राप्त करने के पश्चात अपने तैनाती स्थल की ओर रवाना हुये।
इस मौके पर परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री रश्मि पन्त सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।