नवीन चौहान
कांग्रेस से निष्कासित बहू याशिका गौतमी मर्डर केस के आरोप में फरार पूनम भगत और उसके बेटे सौभाग्य भगत को गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस ने मुनादी की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से कुर्की आदेश हासिल करने से पूर्व वांछितों के संबंध में मुनादी करा रही है।पुलिस ने बताया कि आरोपी पूनम भगत व उसका पुत्र सौभाग्य उर्फ वासु भगत के घर पर व मोहल्ले में न्यायालय के द्वारा प्रदान कुर्की की उद्घोषणा पत्र धारा 82 की तामिल करवाई गई। विदित हो कि अभियुक्त दोनों के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने 2500 का नकद इनाम घोषित किया गया है।
कांग्रेस से निष्कासित पूनम भगत के घर की मुनादी, देंखे वीडियो

