हरिद्वार में कम नहीं हो रहे पॉजिटिव केस, आज भी ​मिले 1175 नए मरीज




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। गुरूवार को जारी रिपोर्ट में भी 1175 नए केस मिलने की जानकारी दी गई। लगातार मिल रहे नए मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

​कोरोना संक्रमित मरीजों के की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद के सभी नगरीय क्षेत्रों में कोविड कर्फ्यू लगाया है। यह कोविड कर्फ्यू 3 मई की सुबह 6 बजे तक है, लेकिन जिस तरह से अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है उसके चलते यह पाबंदी और आगे भी बढ़ाया जा सकता है। देखें रिपोर्ट—