गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी, पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन




Listen to this article

मेरठ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मार्ग में चौक/चौराहे पर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जगह-जगह स्कूली बच्चों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के द्वारा प्रभात फेरी का उमंग और उत्साह उदघोष के साथ स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंच कर जिलाधिकारी ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। हम सभी देशवासियों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन प्रेरणादायक है, दोनो के जीवन मूल्य एवं उनके द्वारा दी गयी शिक्षाओ को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए तथा उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर राष्ट्र उन्नति के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने जिस भारत का सपना देखा उसे साकार करने के लिए हम सभी को हर समय प्रयासरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहना है।

इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पारसनाथ, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।