हरिद्वार।
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में फ्रेशर पार्टी ‘प्रारम्भ-2025’ का रंगारंग आयोजन हुआ, जिसने कॉलेज कैंपस को उत्साह, उमंग और ऊर्जा से सराबोर कर दिया। नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में आयोजित यह भव्य समारोह पारंपरिक प्राचार्या डा. तृप्ति अग्रवाल के दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ।
कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने अपने संदेश में सभी नए छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी न सिर्फ उत्सव है, बल्कि आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भरने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि एचईसी में हर छात्र को अपनी प्रतिभा को निखारने का पूरा मंच मिलेगा।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम की शुरुआत दीपक और वंश की मनोहारी गणेश वंदना से हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिकता और उत्साह से भर दिया। इसके बाद प्रस्तुतियों की झड़ी लग गई—
अमन चौहान का दमदार रैप, दीपक, वंश, रितु और रिति का बॉलीवुड ग्रुप डांस, वाहिनी का पंजाबी मिक्स डांस, अपेक्षा का क्लासिक फिल्मी डांस, अभिनव और पवन का फ्यूजन परफॉर्मेंस, नक्षिता और पायल का पारंपरिक पंजाबी डांस, और श्रुति की मधुर सोलो सिंगिंग— ने पूरे समारोह को रोमांच और तालियों से गूंजा दिया।
कार्यक्रम का संचालन रितु मोदी ने अपने सहज और प्रभावशाली अंदाज में किया।
मिस और मिस्टर फ्रेशर बने आयोजन का सितारा
फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा मिस एवं मिस्टर फ्रेशर सहित कई विशेष खिताबों की प्रतियोगिताएँ। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक, आत्म-परिचय और प्रश्नोत्तरी दौर में अपने व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में डा. तनु चन्द्रा, शिवानी चितकारा और डा. पूजा मिश्रा मौजूद रहीं, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्रों को विजेताओं के रूप में चुना।
विजेताओं की सूची—
मिस फ्रेशर – रिति, मिस्टर फ्रेशर – दीपक भट्ट, मिस पर्सनैलिटी – अर्चिता
मिस्टर पर्सनैलिटी – मोहम्मद एश, मिस टैलेंटेड – सानिया, मिस्टर टैलेंटेड – दिव्यांश, मिस एलिगेंट – अनुष्का, मिस्टर एलिगेंट – लवजोत, मिस पॉपुलर – अपेक्षा, मिस्टर पॉपुलर – अभिनव, मिस कॉन्फिडेंट – एकता, मिस्टर कॉन्फिडेंट – प्रियांशुल, मिस फोटोजेनिक – अंतरा, मिस्टर फोटोजेनिक – वंश
अध्यापकों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें उमराव सिंह, ललित जोशी, नुपुर गर्ग, डा. पूजा मिश्रा, स्वाति मंगलम, वंदना, अशोक कुमार, अकांक्षा, मीनाक्षी सिंघल, सुनीति त्यागी, रूपा बिश्नाई, गौरव, कुमारप्रीत, नेहा, राजा मनीष, सपना सकलानी, डा. निधि जोशी, अनुश्री आदि शामिल रहे।
विदित हो कि एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने फ्रेशर पार्टी ‘प्रारम्भ-2025’ के माध्यम से नए छात्रों का स्वागत किया, बल्कि उन्हें कॉलेज जीवन की नई शुरुआत का यादगार अनुभव भी दिया। संस्थान के लिए यह आयोजन ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन साबित हुआ।



