इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी की हरिद्वार जनपद में तैनाती, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,हरिद्वार। इंस्पेक्टर बनने के बाद हरिद्वार जनपद पहुंचे प्रवीण कोश्यारी ने आमद दर्ज करा दी है। इस तैनाती से पूर्व वह राजधानी देहरादून और पहाड़ के जनपदों में रहे है। पूर्व में हरिद्वार में पोस्टिंग रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी ने नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक, एसओ खानपुर, एसओ झबरेड़ा का कार्यभार संभाला था। अपने मधुर व्यवहार से जनता में अपनी अमिट छाप छोड़ी थीं।
इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी का हरिद्वार जनपद से पुराना नाता रहा है। सब इंस्पेक्टर रहने के दौरान तत्कालीन एसएसपी ने उनको नगर कोतवाली का एसएसआई का दायित्व दिया था। इस पोस्टिंग पर रहने के दौरान प्रवीण कोश्यारी ने व्यापारियों और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित किये। तीर्थ यात्रियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया और पीडि़तों को इंसाफ दिलाने का कार्य किया। वही हरिद्वार के देहात थाने खानपुर में एसओ बनने के बाद पीडि़त गांव वालों के बीच पु लिस की छवि को बेहतर बनाने का प्रयास किया। अपराधी तत्वों पर अंकुश लगाया और कई संगीन वारदातों का खुलासा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। करीब पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी हरिद्वार जनपद की पोस्टिंग मिली है। उन्होंने पुलिस लाईन में आमद दर्ज करा दी है।