नवीन चौहान,
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गौहरीमाफी रायवाला, ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय सम्पति देवी को बाघ द्वारा मारे जाने पर पोस्टमार्टम हाउस में जा कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। बताते चले कि गौहरी माफ़ी की रहने वाली 60 वर्षीया संपति देवी का शव गौहरी माफ़ी के जंगल से बरामद हुआ था। गुलदार ने महिला को कंधे और मुंह को नोच डाला था। साथ ही गुलदार ने महिला की कलाई भी काट कर शरीर से अलग कर दी थी। महिला का शव मिलने के बाद आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस घटना का शिकार होने वाले पीड़ित परिवार से मिलने के लिये विधानसभा अध्यक्ष ने राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक सनातन सोनकर को फोन पर सम्बंधित प्रकरण की जानकारी ली। तथा पीड़ित पक्ष को मुआवज़ा देने की बात कही। निदेशक राजाजी नेशनल पार्क को ़े क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर पुख््ता इंतजामात कराए जाने के सख्त आदेश दिए हैं। ताकि स्थानीय निवासियों को जंगली जीवों से सुरक्षा मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने फ़ोन पर ही राजाजी नेशनल पार्क निदेशक से सुरक्षा उपायों को लेकर अपने सुझाव रखते हुए विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अप्रिय घटना दोबारा न हो इसके लिए इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर देवेन्द्र नेगी, भगवंत सिंह संधु ,राजेश जुगरान,हरीश सेमवाल, मदन सिंह रावत एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।