राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बहू ने नम आंखों से ​पिता की अस्थियां गंगा में की प्रवाहित




Listen to this article

नवीन चौहान
राष्ट्रप​ति रामनाथ कोविंद की बहू गौरी कुमार ने अपने पिता राजेश्वर लाल हांडा की अस्थियों को पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ कनखल स्थित सतीघाट पर गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान उनके पति प्रशांत कुमार व परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे। उनके तीर्थ पुरोहित वैभव भारद्वाज ने सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए।
रविवार को बेहद ही निजी कार्यक्रम पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सुपुत्र प्रशांत कुमार अपनी पत्नी गौरी कुमार व सास तथा अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंचे। प्रशांत कुमार अपने ससुर की अस्थि कलश के साथ कनखल के सतीकुंड घाट पर पहुंचे। जहां तीर्थ पुरोहित वैभव भारद्वाज ने गौरी कुमार व उनकी बहन को घाट पर बैठाकर अस्थि विर्सजन कार्यक्रम के लिए कर्मकांंड कराया। जिसके बाद दोनों बेटियों ने अपने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। बेहद ही गमगीन माहौल में सभी की आंखे नम रही। जिसके बाद सभी लोग हरकी पैड़ी पर स्नान करने के लिए चले गए।