नवीन चौहान
उत्तरांचल प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव परिणामों में वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। विकास धूलिया को 154 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्ंदी अरूण शर्मा को 84 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी को 190 मत मिले। वही महासचिव पर संजय घिल्डियाल को 181 मत मिले। चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास धूलिया, उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी महासचिव संजय और समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी। उत्तराखंड प्रेस क्लब की निर्वाचित कार्यकारिणी में नवीन कुमार को 201, पवन नेगी को 197, विनोद पुंडीर 167, शैलेंद्र सेमवाल 172, हरीश कंडारी 173, मंजुल सिंह मंजुला 155, नारायण परगई 147, गौरव गुलेरी 162, जितेंद्र अंथवाल 132 मत मिले। चुनाव अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में सभी पत्रकारों को धन्यवाद दिया। वही वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर सभी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने विकास धूलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी

