पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दो अक्टूबर को शांति मार्च का आयोजन




Listen to this article

हरिद्वार। पत्रकार सुरक्षा कानून एवं मीडिया आयोग के गठन की मांग को लेकर प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से दो अक्टूबर गांधी जयन्ती पर्व पर एक शांति मार्च निकाला जायेगा। गांधी पार्क भगत सिंह चौक पर हरिद्वार जनपद के तमाम पत्रकार एकत्रित होंगे। जिसके बाद शांति मार्च प्रेस क्लब हरिद्वार तक पहुंचेगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जायेगा।

3271
प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि आये दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है। लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ कहे जाने वाला पत्रकारिता जगत खतरे में है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कोई कानून नहीं है। देश की सरकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कोई पहल नहीं की है। जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकार खुद अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे है। इसी के चलते पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने पर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों में सहमति बनी है। इसी कड़ी में शांति मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस शांति मार्च प्रेस क्लब हरिद्वार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम प्रेस क्लब और सभी पत्रकार यूनियनों को भी आमंत्रित किया गया है।