प्रेस क्लब ने आचार्य किशोरीदास वाजपेयी को मरणोपरांत पद्मश्री देने की मांग उठाई




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार
हिंदी के पाणिनी के रूप में विख्यात आचार्य किशोरीदास वाजपेयी की जयंती पर प्रेस क्लब हरिद्वार ने उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में शीघ्र ही प्रेस क्लब की ओर से सरकार को औपचारिक प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
आचार्य किशोरीदास वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कनखल चौक बाजार और प्रेस क्लब परिसर में स्थापित आचार्य वाजपेयी की प्रतिमा पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा सहित सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात प्रेस क्लब सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता धर्मेंद्र चौधरी ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ सदस्य प्रदीप गर्ग ने किया। वक्ताओं ने आचार्य वाजपेयी के हिंदी व्याकरण, शब्द अनुशासन और पत्रकारिता में योगदान को स्मरण किया। वक्ताओं ने उन्हें स्वाभिमान की मूर्ति, राष्ट्रसेवक और हिंदी भाषा का महान साधक बताया।
गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आचार्य किशोरीदास वाजपेयी को उनके अतुलनीय योगदान के लिए मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान दिया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मान हिंदी भाषा और पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का विषय होगा।