प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर साधा निशाना




Listen to this article

न्यूज 127.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी तंज कसा। लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बहुमत नहीं मिला। इसके बाद से ही वे इस सरकार को एक तिहाई सरकार कह रहे थे। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें सत्ता में 10 साल तो हो गए और आपके हिसाब से अभी 20 साल बाकी हैं। आपके मुंह में घी-शक्कर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब पश्चिम देश सुनते हैं कि भारत इतना आगे है तो वो भी प्रभावित होते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गरीबों को बैंक की तरफ देखने की हिम्मत नहीं होती थी और आज उनके लिए ये दरवाजे खुल गए हैं। कोई भी समुदाय हो हमारा समर्थन किया है। हम महिलाओं के विकास की बात करते हैं। भारत ने निष्ठा के साथ इस दिशा में कदम उठाए हैं।’