प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा




Listen to this article

News 127. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ देश के सभी राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेशों के छात्रों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में अलग अलग राज्यों से 36 विद्यार्थी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीह सुबह 11 बजे “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे। इस दौरान वह देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और पीएमओ यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने, बेहतर पढ़ाई के तरीकों और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम टॉपिक्स पर प्रधानमंत्री छात्रों से बातचीत करेंगे।

परीक्षा पे चर्चा 2025 ने देश भर में 5 करोड़ की भागीदारी के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया है. इस साल हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 36 छात्रों का सेलेक्शन किया गया है। इनमें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और CBSE स्कूलों के छात्र शामिल हैं. ये छात्र प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान लेंगे।