न्यूज 127.
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपना इस्तीफा दे दिया है। संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रपति के घर पर तोड़फोड़ हुई है।
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे एक दिन पहले युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा इस्तीफा दिये जाने की जानकारी सामने आते ही प्रदर्शनकारियों ने खुशी का इजहार किया है। हालांकि अभी नेपाल में हालात तनाव पूर्ण बने हुए है। भारत सरकार पड़ोसी देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन की घटना और वहां के बदलते राजनीति के समीकरणों पर नजर रखे हुए है.
