जीटीबी स्कूल के प्रिसिंपल को मिली हत्या की धमकी




Listen to this article

मेरठ। गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रजिस्टर्ड डाक से चिठ्ठी भेजकर यह धमकी दी है। पत्र में लिखा है कि यदि प्रिंसिपल पद नहीं छोड़ा तो उनका कत्ल कर दिया जाएगा। बताया गया है कि यह चिट्ठी मेरठ कचहरी स्थित डाक से भेजी गई है। प्रिंसि​पल ने इस संबंध में एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मेरठ कैंट एरिया में स्थित जीटीबी स्कूल का यह मामला है।