होटल में चल रहा था देह व्यापार, दरोगा लाइन हाजिर दो सिपाही सस्पेंड




Listen to this article

नवीन चौहान.
होटल में देह व्यापार चलाए जाने की शिकायत जांच में सही पायी गई है।

जांच रिपोर्ट आने पर हलका इंचार्ज दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इस मामले में थाने में तैनात दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह मामला बुलंदशहर जिले के अनूपशहर स्थि​त एक होटल का है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक सूचना के आधार पर अनूप शहर पुलिस ने छापेमारी की।

यह छापेमारी कस्बा स्थित एक होटल एवं रेस्टोरेंट में की गई।

छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से चार युवक और चार युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।

इस मामले में होटल के मैनेजर समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी।

शिकायत ये भी थी कि होटल में देह व्यापार का यह धंधा पुलिस संरक्षण में चल रहा है।

इस शिकायत की जांच कराने पर प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर दरोगा और दो सिपाहियों पर कार्यवाही की गई।