प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने पीएसी की गाड़ी में की आगजनी, सीएम योगी ने दिये ये निर्देश




Listen to this article

योगेश शर्मा.
यूपी के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल में प्रदर्शनकारियों ने पीएसी की एक गाड़ी में भी आग लगा दी। वाटर कैनन मशीन ने पानी की बौछार कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

यहां हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस भेजी जा रही है। हालात काबू करने के लिए पुलिस बल की कोशिश जारी है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व पुलिस मुख्यालय स्थिति पर नजर रखें हुए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।