चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने में टूट रहा रिकार्ड




Listen to this article

नवीन चौहान. प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर शासन प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है और व्यवस्था बनाने में जुटा है। इसी बीच चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में पंजीकरण का आंकड़ा , प्रदेश में पंजीकरण लाख के पार पहुंच चुका है।

जानकारी के अनुसार यमुनोत्री के लिए 2,39,167 पंजीकरण, गंगोत्री के लिए 2,58,456 पंजीकरण हुए, केदारनाथ के लिए 4,79,551 लाख हुए पंजीकरण, बदरीनाथ के लिए 4,02,517 लाख और हेमकुंड साहिब के लिए 20,997 पंजीकरण हुए हैंं

चारधाम यात्रा के लिए के ग्रीन कार्ड भी बनाए जा रहे, ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ने भी तेजी पकड़ी है। टैक्सी, जीप, बस, मिनी बस के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं। पकड़ी 300 से ज्यादा ग्रीन कार्ड बन चुके हैं, जबकि 700 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।