23 जनवरी को घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रदेश में 23 जनवरी को नागर निकाय मतदान के चलते अवकाश घोषित किया गया है। राज्य के समस्त नागर स्थानीय निकायों के क्षेत्र अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त राजकीय कार्यालय/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध- निकायों/ वाणिज्यक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/ मजदूरों के लिए मतदान दिवस 23 जनवरी, 2025 को (दिन बृस्पतिवार) को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगें।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कमेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में इस अनुपालन में जनपद हरिद्वार के 14 नगर निकायों के अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार / रूड़की एवं नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर, मंगलौर, लक्सर/नगर पंचायत लण्ढौरा, झबरेड़ा. भगवानपुर पिरान कलियर, ढन्डेरा, पाडली गुर्जर, रामपुर, ईमलीखेण्डा, सुल्तानपुर आदमपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले समस्त राजकीय कार्यालय/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध- निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों हेतु मतदान दिवस दिनांक-23 जनवरी, 2025 (दिन बृस्पतिवार) को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेगें।