पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया राज्यपाल को इस्तीफा




Listen to this article

नवीन चौहान.
पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। पंजाब विधायक दल की बैठक से पहले वे राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा।इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी परनीत कौर भी दिखी।

इस्तीफा देकर राजभवन से बाहर निकले कैप्टन ने गेट पर ही मीडिया से बात की। इस दौरान कैप्टन पार्टी से काफी नाराज दिखें। कैप्टन ने पत्रकारों से कहा कि मैंने सुबह ही फैसला कर लिया था। इस बारे में मैंने हाईकमान को बता दिया था।

उन्होंने कहा कि बार बार मेरी बेइज्जती की गई। दो माह में तीन बार विधायकों की बैठक बुलाई गई। मुझे अपमानित महसूस हुआ। अब मैं अपने समर्थकों से बात कर भविष्य की रणनीति बनाऊंगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस पार्टी में ही हैं। भाजपा में जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली।