सचिव के कक्ष में धक्कामुक्की, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, बाबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज




Listen to this article

न्यूज 127.
सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ उनके कार्यालय में दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए बॉबी पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले के सामने आने से शासन के कामकाज और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। बेरोजगार संघ के पदाधिकारी बॉबी पंवार ने सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

नगर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।
वहीं दूसरी ओर इस मामले में बॉबी पंवार ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्होंने एमडी यूपीसीएल को लेकर एक सवाल पूछा था जिसके बाद वहां दोनों पक्षों में बहस हुई।