पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, बने रहेंगे कार्यवाहक सीएम




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज (शुक्रवार) अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। पुष्कर सिंह धामी करीब डेढ़ बजे राजभवन पहुंचे और वहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा।

पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

इस दौरान सीएम धामी धामी ने कहा कि हमें एक नया जनादेश मिला है और यह कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दे दिया। उन्होंने मुझे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक के तौर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा है।