रिकार्ड जीत की ओर पुष्कर सिंह धामी, 18 हजार के पास पहुंची लीड




Listen to this article

विजय सक्सेना.
चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

चंपावत उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। अब तक सामने आए आठ चरणों के रुझान में सीएम पुष्कर सिंह धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में हैं।

शुरूआती रूझानों को देखकर पुष्कर सिंह धामी की रिकार्ड जीत तय दिखायी दे रही है। राजनीति के विशेषज्ञों का मानना है कि यह चुनाव धामी जीत रहे हैं।

इस उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की जीत इसलिए भी तय मानी जा रही थी क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार प्रसार में कांग्रेस पहले ही हाथ खड़े कर चुकी थी।

स्टार प्रचारकों की सूची तो जारी हुई लेकिन एक दो को छोड़कर कोई स्टार प्रचारकर उनके समर्थन में प्रचार करने नहीं आया।

नौवें चरण तक कुल मतगणना
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी-35839
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1873
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 307
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी- 282
नोटा – 220