न्यूज 127.
हरिद्वार कनखल के वार्ड नंबर 56 हनुमंतपुरम कालोनी में उपभोक्ता के बिजली बिल ने परिवार की नींद उड़ा दी है। यह बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद आया है। बिल की राशि 32 लाख 84 हजार रूपये है।
जानकारी के अनुसार हनुमंतपुरम में पुष्पा देवी के यहां हाल ही में स्मार्ट मीटर लगा है। इस मीटर के लगने के बाद से परिवार के लोग परेशान है। उन्हें पिछले दो महीने से जो बिल आ रहा है वह होश उड़ा रहा है। उनके नाम जो आया पहला बिल 32,84,039 रुपए और उसके बाद दूसरा बिल 32 लाख 84 हजार 810 रूपए का आया है। इतनी धनराशि के बिल आने से पूरे परिवार के होश उड़े हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी संजीव नैयर, प्रदीप कालरा, अमन शर्मा, संदीप शर्मा आदि ने बताया कि सरकार द्वारा इन मीटरों को अत्याधुनिक व उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बताया जा रहा है लेकिन अगर इसमें इस तरह की शिकायतें आ रही हैं तो उपभोक्ता को राहत कहां मिली। क्षेत्रीय एसडीओ ने बताया कि रीडिंग फीड करते हुए गलती से यह बिल आया है। इससे पहले भी दो बिलों में इस तरह की शिकायत आयी थी, उन्हें ठकी कर दिया गया है। पुष्पा देवी के बिल को भी सही रीडिंग फीड कर रिवाइज किया जा रहा है।
बिजली का बिल 32 लाख 84 हजार रुपये देखकर उड़ गए पुष्पा देवी के होश




