जगजीतपुर की टैक्स वसूली पर सवाल, पार्षद ने मेयर व आयुक्त को सौंपा ज्ञापन




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 56 हनुमंतपुरम के पार्षद यादराम वालिया ने नगर निगम हरिद्वार की ओर से किए जा रहे कमर्शियल व हाउस टैक्स की वसूली को पूरी तरह अवैध करार देते हुए इसका विरोध जताया है। इस संबंध में उन्होंने मेयर किरण जैसल तथा नगर आयुक्त कर एवं राजस्व अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

पार्षद यादराम वालिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि जगजीतपुर क्षेत्र वर्ष 2017 तक ग्राम पंचायत के अधीन था। शासन की अधिसूचना के अनुसार नगर निगम में शामिल किए गए नए क्षेत्रों को दस वर्षों तक कर में छूट देने का प्रावधान है। ऐसे में वर्तमान समय में शासन द्वारा तय की गई अवधि पूरी नहीं हुई है। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर टैक्स वसूली की जा रही है, जो पूरी तरह से नियमविरुद्ध और अवैध है।

उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में जनता को भेजे जा रहे टैक्स नोटिसों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम प्रशासन ने इस वसूली पर रोक नहीं लगाई, तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।