यूपी में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी, तीन की मौत




Listen to this article

आकाश कुमार, उत्तर प्रदेश। यूपी में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह पटरी से उतरने से हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे। ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी। बाद में ट्रेन को सात कोच के साथ पटना रवाना कर दिया गया।
– हादसा चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 4:18 बजे हुआ।
– झांसी-इलाहाबाद और इलाहाबाद-चित्रकूट पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया।
हादसे की वजह क्या रही?
– इसे लेकर अलग-अलग बातें सामने आईंं। घटना के कुछ देर बाद यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि हादसा पटरी के टूटने की वजह से हुआ है
– दूसरी तरफ, प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम अरविंद कुमार ने बताया कि यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ।
– उन्होंने यह बात रेलवे अफसरों के हवाले से मीडिया से कही।
– हादसे के बाद मौके पर बचाव दल भेजकर राहत कार्य शुरू कर दिया गया।