नवीन चौहान.
उत्तराखंड में अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में अतिवृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश से कई गांवों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। चिन्यालीसौड़ प्रखंड के कुमराड़ा गांव के ऊपरी हिस्से में अतिवृष्टि से बरसाती नाले में उफान आने से गांव में अफरा तफरी मच गई।
गाजणा क्षेत्र के कमद गांव में भी अतिवृष्टि से घर-दुकानों में पानी घुस गया। सोमवार शाम को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। चिन्यालीसौड़ प्रखंड के कुमराड़ा गांव के ऊपरी हिस्से में अतिवृष्टि से गांव के बीच बहने वाले बरसाती नाले में उफान आ गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बरसाती नाले के तटबंध लांघ कर बरसात का पानी और मलबा घर-दुकानों में घुसा गया। वहीं दूसरी ओर रूद्रप्रयाग के नरकोटा और खाकरा में बादल फटने की सूचना मिल रही है। प्रशासन का कहना है कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, राहत और बचाव कार्य शुरू कराया गया है। अभी किसी जानमाल के हानि की सूचना नहीं है।
- HARIDWAR कक्षा 11 के छात्र ने घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड
- मंगलौर पुलिस की शराब तस्करी पर सर्जिकल स्ट्राइक, 10 टायरा ट्रक से 300 पेटी बरामद
- भगवान शिव की भक्ति में डूबे यो यो हनी सिंह, नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की कैबिनेट में अहम फैसले: स्थायी निवासियों को सौगात
- हरिद्वार में 16 जनवरी को सभी स्कूल-आंगनबाड़ी बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी


