उत्तराखंड में 28 फरवरी से बारिश की संभावना




Listen to this article

सोनी चौहान
उत्तराखण्ड में 28 फरवरी से एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 29 फरवरी को राज्य के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि एक मार्च को भी कुछ-कुछ जगह बारिश की संभावना है। साथ ही 2500 मीटर तक बर्फबारी होने की संभावना जतायी जा रही है।