सोनी चौहान
उत्तराखण्ड में 28 फरवरी से एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 29 फरवरी को राज्य के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि एक मार्च को भी कुछ-कुछ जगह बारिश की संभावना है। साथ ही 2500 मीटर तक बर्फबारी होने की संभावना जतायी जा रही है।
उत्तराखंड में 28 फरवरी से बारिश की संभावना



