राजीव भट्ट को देहरादून जिला ग्रामोद्योग अधिकारी की भी जिम्मेदारी




Listen to this article
  • उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने सौंपा अतिरिक्त दायित्व

न्यूज 127.
उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के आदेशानुसार राजीव भट्ट को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी देहरादून की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अब वे हरिद्वार के साथ-साथ देहरादून जनपद के दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।

श्री भट्ट इससे पहले चमोली और टिहरी जनपद में भी तैनात रहे हैं और अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। राजीव भट्ट हमेशा जनता की सेवा में संजीदा रहते हैं और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की गति बढ़ाने में तत्पर रहते हैं।

जिम्मेदारी और उद्देश्य
इस नियुक्ति के साथ, श्री भट्ट दोनों जिलों में ग्रामोद्योग से जुड़े कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन करेंगे। उनके दिशा-निर्देशों में स्थानीय कुटीर उद्योगों और खादी उत्पादन को बढ़ावा देना, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर उत्पादकता बढ़ाना, और जनता को रोजगार के अवसर देना शामिल है।

अधिकारियों की मौजूदगी
यह आदेश मुख्य कार्यपालक अधिकारी देव कृष्ण तिवारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया। नियुक्ति की प्रक्रिया में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय प्रबंधन टीम ने भाग लिया।

जनता को मिलेगा लाभ
विशेषज्ञ मानते हैं कि श्री भट्ट की नियुक्ति से दोनों जिलों में ग्रामोद्योग योजनाओं की गति बढ़ेगी, स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्योगों को नए अवसर मिलेंगे, और जनता की अपेक्षाएँ बेहतर तरीके से पूरी होंगी।