पतंजलि आयुर्वेद ने की डेंगू की नई दवा की खोज




Listen to this article

पूरे देश के पतंजलि स्टोर्स में मिलेगी डेंगू की दवा -आचार्य बालकृष्ण
नवीन चौहान, हरिद्वार। उत्तर भारत में डेंगू लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। डेंगू से बचाव और प्रभावी इलाज के लिए योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने डेंगू की औषधि बनाने का दावा किया है। इस दवा का नाम है डेंगु​निल वटी। इस आयुर्वेदिक दवा को पतंजलि के रिसर्च केंद्र में गहन रिसर्च और परीक्षण के बाद लांच किया गया। पतंजलि आयुर्वेद के महामंत्री और आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण ने तुलसी,गिलोय,पपीते के पत्ते और एलोवेरा सहित कुछ अन्य तत्वों से तैयार डेंगुनील वटी को डेंगू के इलाज के लिए सबसे अधिक प्रभावी बताया है।
पतंजलि योगपीठ द्वारा डेंगू के इलाज के लिए औषधि बनाई है और पतंजलि द्वारा बताया गया है कि यह औषधि डेंगू के लिए रामबाण साबित होगी पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि जब से डेंगू वायरस का पता चला है तभी से पतंजलि योगपीठ द्वारा औषधि बनाने का कार्य शुरू किया क्योंकि हमें पता है की आयुर्वेद के हिसाब से गिलोय एलोवेरा काफी कारगर है हमारे द्वारा मरीजों को डेंगू से बचाव के लिए उसी वक्त यह औषधि देनी शुरू कर दी गई थी हमने डेंगू की रोकथाम के लिए अपने सैंटिस की पूरी टीम को लगाया 2 साल की मेहनत के बाद इस औषधि को हमने बनाया है इसमें कोई भी हानिकारक चीज नहीं है इस औषधि में गिलोय एलोवेरा पपीते का पत्ता अनार इन सब को मिलाकर यह औषधि बनाई गई है इस औषधि को कोई भी खा सकता है हमारे 1500 चिकित्सालयों में इस औषधि को रखा गया है 10 दिन की औषधि मात्र 35 रुपए में उपलब्ध कराई जा रही है और इतने रुपए में ही आप डेंगू को पूरी तरह से ठीक कर सकते है । वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डेंगू के इलाज के लिए पेरासिटामोल की गोली खाने की बात कही थी इसको लेकर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पेरासिटामोल सिर्फ बुखार के काम आती है इस दवाई से डेंगू का इलाज नहीं हो सकता।