नवीन चौहान
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रोडवेज बस स्टैण्ड जनता की रायशुमारी के बाद ही स्थानांरित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में हरिद्वार के व्यापारियों के साथ बातचीत की जायेगी। रोडवेज बस स्टैण्ड किसी दूसरे स्थान पर जा रहा है इसकी कोई जानकारी इनको नहीं है और बस स्टैण्ड के विषय में कोई घोषणा भी हुई है ऐसा भी मानने से उन्होंने इंकार कर दिया।
शनिवार को डामकोठी पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बस स्टैण्ड के स्थानांतरण के सम्बन्ध में उनको कोई जानकारी नहीं है। उन्होनें कहा कि बस स्टैण्ड कहां पर जाना है और कहां पर रहना है यह जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्णय किया जायेगा।
उन्होनें कहा कि हम जनता के लोग है जनता की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेंगें। उन्होंने कहा कि एचआरडी का अपना कार्य है लेकिन बस स्टैण्ड जनता से बातचीत करने के बाद नियत स्थान पर रखा जायेगा। जनता के लोगों से बातचीत करने के बाद ही विचार करेंगें। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, सांसद प्रतिनिधि अनिल अरोड़ा, पूर्व राज्यमंत्री पंकज सहगल, युवा भाजपा नेता रोहन सहगल, आशू शर्मा व तमाम भाजपाई उपस्थित रहे।




