दो नाबालिगों के अपहरणकर्ताओं को रानीपुर पुलिस ने दबोचा, दुष्कर्म का मुकदमा




Listen to this article


नवीन चौहान
दो नाबालिगों के अपहरणकर्ताओं को रानीपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से नाबालिगों को यूपी के सहारनपुर से सकुशल बरामद कर बंधन मुक्त कराया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता के बयान दर्ज कराए। पुलिस ने इस प्रकरण में सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखा। बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 27 मई 2021 को क्षेत्र के एक पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि शाहरूख पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सलेमपुर व उसके दोस्त उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष व उसकी सहेली को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अपहरण कर्ताओं के दो अलग-अलग समुदाय का होने के कारण पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अलग— अलग पुलिस टीमों का गठन किया। महत्वपूर्ण सूचनाएं संकलित करते हुए सीसीटीवी व इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस का प्रयोग करते हुए सभी संभावित स्थानों पर तलाशी जारी की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को इंदिरा चौक के पास स्थित गली नंबर 5 में स्थित उमर मस्जिद के पास थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से शाहरुख पुत्र महमूद निवासी ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार 21 वर्ष पुत्र मुजम्मिल निवासी तिरुपति कॉलोनी ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी पारस पुत्र रामकुमार निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार प्रकाश में आया है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा चौकी प्रभारी सुमन नगर उप निरीक्षक अनुरोध व्यास, कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल धन्नालाल, कांस्टेबल संतराम चौहान, कांस्टेबल गंभीर तोमर, महिला कांस्टेबल दीपमाला, सीआईयू कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल पदम सिंह