न्यूज127
पंजाब की एक पीड़ित युवती के साथ हरिद्वार के होटल में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। हांलाकि मुकदमा जीरो एफआईआर में पंजाब कालका में दर्ज हुआ है। लेकिन घटनास्थल हरिद्वार होने के चलते नगर कोतवाली पुलिस को केस भेज दिया गया है। पीड़िता नर्सिंग की छात्रा बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक कालका निवासी आरोपी दलविंदर शर्मा ने हरिद्वार के मोती बाजार स्थित एक होटल में युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा दिया और हरिद्वार ले आया। जहां दुष्कर्म किया और उसके बाद युवती पर ही चरित्र हनन का आरोप लगा दिया। फिलहाल कालका पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे की विवेचना नगर कोतवाली हरिद्वार को भेज दी गई है। नगर कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पंजाब की छात्रा के साथ हरिद्वार में दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज




