रेप के आरोपी ने हवालात में लगाई फांसी, सीसीटीवी खोलेेंगा राज




Listen to this article

नवीन चौहान
रेप और पोक्सो के आरोप में पुलिस हवालात में बंद एक आरोपी अभिनव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी ने ठंड से ओढ़ने वाले कंबल को उधेड़कर फंदा बनाया। जिसके बाद आरोपी ने आत्महत्या कर ली। पूरा प्रकरण देहरादून के सहसपुर थाने का है।
पुलिस कस्टडी में आत्महत्या के प्रकरण ने पुलिस की आरोपी की चौकसी की पोल खोलकर रख दी। आरोपी को हवालात में डालने के बाद पुलिस लापरवाह बन जाती है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज पूरे घटनाक्रम की हकीकत को सामने लायेगा।